Hindenburg रिसर्च रिपोर्ट के पब्लिश होने से पहले गौतम अडानी 113 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर थे, लेकिन इसके बाद से उनकी कंपनी के शेयरों में जो गिरावट आई वो थमती नजर नहीं आ रही है.बीते 24 जनवरी को अडानी ग्रुप को लेकर अपनी रिपोर्ट पब्लिश की थी, जिसमें ग्रुप पर कर्ज को लेकर भी दावे किए गए थे. इस रिपोर्ट के बाद से ही Adani Group के निवेशकों के सेंटिमेंट पर ऐसा असर पड़ा कि गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर भरभराकर टूटने लगे. यही नहीं गिरावट का ये सिलसिला तब से अब तक लगातार जारी है.इसका असर अडानी की नेटवर्थ पर भी पड़ रहा है. बीते 24 घंटे में अडानी की दौलत 22.22 फीसदी यानी 19.7 बिलियन डॉलर घटी है. 69 बिलियन डॉलर नेटवर्थ के साथ फोर्ब्स की लिस्ट में अडानी फिसलकर 16वें पायदान पर पहुंच गये हैं.