मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले में श्रीकृष्ण विराजमान द्वारा हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि से जुड़े सभी मामलों की हाई कोर्ट में सुनवाई की अपील की गई है. उच्च न्यायालय ने सुनवाई की तारीख 2 मार्च है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि की 13.37 एकड़ भूमि के स्वामित्व का मामला है. विष्णु जैन द्वारा हाई कोर्ट में याचिका लगाई गई है. हाई कोर्ट ने सभी प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया है.