नितिन गडकरी ने कहा कि इस बार सड़क परिवहन मंत्रालय को 2.70 लाख करोड़ बजट आवंटित किया गया है. 2024 खत्म होने से पहले भारत का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका के जैसा होगा. दिल्ली से देहरादून, चंडीगढ़, जयपुर जाना इतना आसान और सुगम बना देंगे कि लोग फ्लाइट लेना बंद कर देंगे. उन्होंने कहा कि देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को बदलने के लिए पिछड़े इलाकों में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट हमारी प्राथमिकता है. किसान अन्नदाता के साथ ऊर्जादाता बनेगा. “हम दुनिया की सुपर इकोनॉमी बनेंगे”केंद्रीय राजमार्ग मंत्री ने कहा कि पहले हमने आकांक्षी जिले निकाले थे, अब हम आकांक्षी ब्लॉक निकाल रहे हैं. सड़क से ही विकास आता है. सड़क अच्छी होगी तो इलाके में इंडस्ट्री आएगी और रोजगार मिलेगा. रोजगार मिलेगा तो गरीबी दूर हो जाएगी. बजट से आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को गति मिलेगी. हम दुनिया की सुपर इकोनॉमी बनेंगे. हमारा किसी से मुकाबला नहीं है. हम सिर्फ अपना काम कर रहे हैं.