बाबा रामदेव ने राजस्थान के बाड़मेर में एक विवादित बयान दिया है. यह बयान मुस्लिम समाज के लोगों के लिए है. उन्होंने कहा है कि मुसलमान अगर आतंवादी भी होगा तो वह नमाज जरूर अदा करेगा. ऐसे लोग इस्लाम का मतलब नमाज तक ही समझते हैं. पांच बार नमाज पढ़ो और जो भी पाप करना है वह करो. चाहे हिंदुओं की छोरियों को उठाओ, चाहे जिहाद के नाम पर आतंकवादी बनकर जो मन में आए वो करो. लेकिन, ऐसा हिंदू धर्म में नहीं है.बाबा रामदेव ने ईसाई धर्म को लेकर कहा कि ईसाई धर्म का सिद्धांत है कि चर्च में जाओ और मोमबत्ती जलाओ. ईसा मसीह के सामने खड़े हो जाओ, सारे पाप नष्ट हो जाएंगे. ईसाइयों में क्रॉस का निशान पहन लो. कुछ ऐसी ही वेशभूषा बना रखी है. मैं किसी की आलोचना नहीं कर रहा हूं, लेकिन लोग इन्ही सब चीजों के चक्कर में पड़े हुए हैं. कोई कहता है कि पूरी दुनिया को इस्लाम में तब्दील करेंगे. कोई कहता है कि पूरी दुनिया को ईसाई बनाएंगे. मैं कहता हूं कि यह करके होगा क्या.