शेयरों की उठापटक का असर बाजार पर देखने को मिल रहा है। अडानी के शेयरों में गिरावट के बीच आपको आज विप्रो, सन फर्मा और सीसीएल प्रोडक्ट के शेयर थोड़ी राहत दे सकते है। बीते कारोबारी सत्र के दौरान निवेशकों ने 69 हजार करोड़ गंवा दिए।प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 383 अंकों की गिरावट के साथ 59,595.31 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 50 भी आज सुबह 9.30 बजे 45 अंकों की गिरावट के साथ 17,616.30 पर बंद हुआ। सबसे सक्रिय शेयरों में वेलस्पन, बीसीजी, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स, बार्बेक्यू-नेशन हॉस्पिटैलिटी बीएसई पर लाभ में रहे।अदानी ग्रीन, अदानी ट्रांसमिशन, अदानी टोटल गैस और बिड़लासॉफ्ट आज के शुरुआती सत्र में फिसड्डी रहे। एशियाई बाजारों में शेयरों में तेजी दिख रही थी क्योंकि जापान का निक्केई 44 अंक चढ़ा, हांगकांग का हैंग सेंग 99 अंक चढ़ा जबकि चीन का शंघाई भी हरे निशान में कारोबार कर रहा था।अमेरिकी बाजारों में, डॉव जोंस 6 अंक, नैस्डैक 231 अंक चढ़ा, जबकि एसएंडपी 42 अंक चढ़ गया क्योंकि गुरुवार को एशियाई बाजार खुले। यूरोपीय बाजारों में, डॉयचे बोर्स 52 अंक ऊपर था, CAC हरे रंग में कारोबार कर रहा था, FTSE 250 लगभग 45 अंक बढ़ गया जबकि IBEX 35 64 अंक ऊपर चला गया।बाजार में जारी अडानी इफेक्ट के कारण निवेशकों में डर का माहौल है। वहीं एनएसई ने अडानी समूह के तीन शेयरों को एएसएम लिस्ट में शामिल कर लिया है। इसका असर बाजार पर आज कैसा देखने को मिलेगा, ये भी देखना होगा। कल जहां पीएसयू बैंक, फर्मा, निफ्टी मेटर में लाल निशान देखने को मिला तो वहीं आईटी शेयरों में सुधार की उम्मीद है। 2 फरवरी को आईटीसी, इंडसइंड बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस और विप्रो के शेयरों में तेजी रही। वहीं आज भी विप्रो के शेयरों में तेजी दिखने की उम्मीदें है। 2 फरवरी को विप्रो के शेयर में 3.78 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुई थी। आज भी इसमें तेजी की उम्मीद बनी हुई है।