10th board exam cancel : छानबीन में मिली जानकारी के अनुसार वॉट्सऐप पर तेजी से वायरल हो रहे इन दावों की पड़ताल की गई तो असली सच सामने आ गया। दरअसल, PIB Fact Check ने अपनी पड़ताल में पाया कि वॉट्सऐप पर वायरल हो रहे मैसेज में नई शिक्षा नीति के तहत 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को खत्म करने की बात पूरी तरह फर्जी है। PIB Fact Check ने बताया कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया है, जिसमें ये कहा गया है कि नई शिक्षा नीति के तहत 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी। PIB Fact Check ने ट्वीट कर वायरल मैसेज को फर्जी बताते हुए सरकार की शिक्षा नीति का लिंक भी शेयर किया है।
