छोटी बेटी को दिखाकर दिमागी तौर पर कमजोर बड़ी लड़की ब्याह दी गई, ससुराल में जब दूसरे दिन मुंह दिखाई की रस्म हुई तो लड़के वालों के होश उड़ गए।उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले के हजरत नगर गढ़ी थाना इलाके के कटौली गांव का मामला। पीड़ित लड़के ने कहा की मेरे साथ धोखा हुआ अगर मेरे साथ इन्साफ नहीं हुआ तो मैं सुसाइड कर लूंगा।