स्वर कोकिला कही जाने वालीं और भारत रत्न लता मंगेशकर की आज पहली पुण्यतिथि है.आज भी लताजी के चाहनेवाले उनके जाने के गम से उभर नहीं पाए हैं. उनके परिवार को हर पल उनकी छोटी-छोटी बातें याद आती रहती हैं. उनके निधन की खबर ने पूरी इंडस्ट्री की आंखों को नम कर दिया था. एक साल पहले आज ही के दिन लता मंगेशकर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.‘भारत रत्न’ लताजी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां उन्होंने 29 दिनों तक जिंदगी के लिए जंग लड़ी थी. उन्हें कोरोना हो गया था, जिसके साथ उन्हें निमोनिया भी हो गया था. इन दोनों बीमारियों से लता मंगेशकर ज्यादा लड़ नहीं पाई. आज उनकी पहली डेथ एनिवर्सरी के मौके पर स्वर कोकिला को ट्रिब्यूट दिया जा रहा है.