एक्सपर्ट्स का मानना है कि अडानी ग्रुप के कुछ स्टॉक्स ओवरसोल्ड हो चुके हैं। अब इनमें रिकवरी देखने को मिल सकती हैं। सीएनआई रिसर्च के सीएमडी किशोर ओस्तवाल के अनुसार एसीसी, अंबुजा सीमेंट और एनडीटीवी के शेयर खरीदे जा सकते हैं। उनका कहना है कि अडानी के शेयरों में बिकवाली पूरी हो चुकी है।अब सबकी निगाह आज सोमवार के ट्रेड पर लगी हुई है। सवाल यह है कि क्या अडानी के शेयरों में बिकवाली पूरी हो गई है और क्या अब रिकवरी देखने को मिलेगी? क्या यह अडानी के शेयरों में पैसा लगाने का अच्छा मौका होगा?Gautam अडानी के शेयरों में सिर्फ तीन हफ्ते की बिकवाली में निवेशकों के करीब 11 लाख करोड़ रुपए बर्बाद हो चुके हैं. शुक्रवार को हालांकि अडानी इंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि सोमवार से अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में रिकवरी देखने को मिल सकती है.