प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आयोजित इंडिया एनर्जी वीक को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इंडिया एनर्जी वीक का उद्घाटन किया.इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत का गैस पाइपलाइन नेटवर्क अगले चार-पांच साल में मौजूदा के 22,000 किलोमीटर से बढ़कर 35,000 किलोमीटर पर पहुंच जाएगा। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि भारत पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथनॉल मिलाने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, राज्यपाल थावरचंद गहलोत और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी मौजूद हैं।इस कार्यक्रम में अपने संबोधन की शुरूआत में पीएम मोदी ने कहा कि इस समय तुर्की में आए भूकंप पर हम सभी की दृष्टि बनी हुई है। कई लोगों की मृत्यु और काफी नुकसान की खबरें हैं। तुर्की के आसपास के देशों में भी नुकसान की आशंका है। भारत भूकंप पीड़ितों की हर संभव मदद के लिए तत्पर है।इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि बेंगलुरु टेक्नोलॉजी, टैलेंट और इनोवेशन की एनर्जी से भरा एक शहर है। मेरी तरह आप भी यहां के युवा ऊर्जा को अनुभव कर रहे होंगे। ये भारत की G-20 प्रेसिडेंसी कैलेंडर का पहला बड़ा एनर्जी इवेंट है।उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के विश्व का भविष्य तय करने में ऊर्जा क्षेत्र की बहुत बड़ी भूमिका है। ऊर्जा के नए संसाधन के विकास में ऊर्जा संक्रमण में आज भारत विश्व की सबसे मजबूत आवाजों में से एक है। पीएम ने कहा कि विकसित बनने का संकल्प लेकर चल रहे भारत में ऊर्जा क्षेत्र के लिए अभूतपूर्व संभावनाएं बन रही हैं।