आज भी बाजार खुलने के साथ ही अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर टूटने लगे

सोमवार को भी बाजार खुलने के साथ ही अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर टूटने लगे. सोमवार को शुरुआती कारोबार में अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 9.50 फीसदी नीचे आ गया. समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, बीएसई पर अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 1,597.95 रुपये पर कमजोर खुलने के बाद और गिरकर 1,433.60 रुपये पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 9.50 फीसदी की गिरावट को दर्शाता है. हालांकि, बाद में यह 6.54 फीसदी की गिरावट के साथ 1480.65 रुपये पर कारोबार कर रहा था.भारतीय शेयर बाजार आज सपाट खुला, लेकिन जल्द ही इसमें तेज गिरावट आई और सूचकांक लाल निशान में आ गए। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर शुरुआत में लगभग 4 फीसद टूटे। शुरुआती कारोबार में आईटीसी और एक्सिस बैंक में बढ़त रही। वॉल स्ट्रीट पिछले सप्ताह निचले स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, एशियाई बाजारों में सुबह के सत्र में मिलाजुला दिन चल रहा है।

Exit mobile version