कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने हिंदुत्व को लेकर विवादित बयान दिया है।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने हिंदुत्व को लेकर एक बयान दिया, जिससे हंगाम खड़ा हो गया। उन्होंने कहा कि वो हिंदू विरोधी नहीं बल्कि हिंदुत्व विरोधी हैं। उनका मानना है कि हिंदुत्व संविधान विरोधी है, क्योंकि वो हत्या, हिंसा और विभाजन का समर्थन करता है।सिद्धारमैया कलबुर्गी में कांग्रेस के पूर्व विधायक बीआर पाटिल के जीवन पर आधारित एक किताब का विमोचन करने गए थे।
वहां पर ही उन्होंने हिंदुत्व से जुड़ा ये बयान दिया। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व हिंदू धर्म से अलग है। मैं खुद एक हिंदू हूं, लेकिन मैं मनुवाद और हिंदुत्व के खिलाफ हूं। उन्होंने साफ किया कि वो कभी भी हिंदू धर्म के खिलाफ नहीं थे, लेकिन हिंदुत्व और मनुवाद में हत्या, हिंसा और विभाजन की गुंजाइश है। ऐसे में वो इसका समर्थन नहीं कर सकते हैं।सिद्धारमैया इससे पहले भी हिंदुत्व को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं। पिछले साल मई में उन्होंने कहा था कि हिंदू भी बीफ खाते हैं। तब सिद्धारमैया ने कहा था कि वो अगर बीफ खाएंगे, तो कौन उनको रोकेगा।