राजस्थान के जैसलमेर में आज कियारा आडवानी और सिद्धार्थ मलहोत्रा शादी के बंधन में बंधेंगे. वे होटल सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेंगे.राजस्थान की मेहमाननवाजी और शाही पहनावे का बड़े से बड़े बिजनसमैन से लेकर बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड तक के सितारें कायल हैं. राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहर अपने आप में अद्भुत है. जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर और सवाईमाधोपुर कई बड़ी हस्तियों की खुशियों के समारोह पर चार चांद लगा चुके हैं. बॉलीवुड की बड़ी से बड़ी हस्ती हो या फिर देश दुनिया का बड़े से बड़ा बिजनेसमैन. हर किसी की इच्छा होती है कि वह अपना यादगार समारोह राजस्थान में करे.पैलेस के चारों ओर खुली जगह, उद्यान और गीत गाते लोक कलाकार भी हैं. सूर्यगढ़ अपने आप में एक शाही महल जैसा दिखता है. लग्जरी की बात करें तो महल में 84 कमरे, 92 बेडरूम, दो बड़े गार्डन हैं.