कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की अचानक तबीयत बिगड़ गई. सोनिया ने गर्म जैकेट पहनी थी, इसलिए अचानक बेचैनी महसूस करने लगीं. तभी राहुल संसद पहुंचे. सोनिया को पानी पिलाया, फिर बोला आप को रेस्ट की जरूरत है. सोनिया ने कहा कि, अब वो ठीक हैं, लेकिन राहुल नहीं माने, फिर अपनी ही गाड़ी से राहुल सोनिया को लेकर 10 जनपथ छोड़ने गए. जल्दबाजी में सोनिया अपना मोबाइल भी संसद भवन के अपने दफ्तर में भूल गयीं.