महाराष्ट्र कांग्रेस में मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले से चल रही सियासी अनबन के चलते दिग्गज नेता बालासाहेब थोराट ने विधानसभा के सीएलपी पद से इस्तीफा दे दिया है. इतना ही नहीं कांग्रेस हाईकमान को पत्र लिखकर कहा कि है कि नाना पटोले के साथ काम नहीं कर सकते हैं?समाचार एजेंसी आईएएनएस ने सूत्रो के हवाले से बताया कि थोराट ने पार्टी से इस्तीफे की चिट्ठी दिल्ली में हाई कमांड को दी है। विधानसभा अध्यक्ष को उन्होंने इस्तीफा नहीं भेजा है। हालांकि, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने इस तरह के किसी भी घटनाक्रम से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि थोराट से कोई त्याग पत्र नहीं मिला है।पटोले ने पत्रकारों से कहा, “मैं थोराट जी को आज उनके जन्मदिन पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं और उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। मुझे उनके इस्तीफे की कोई चिट्ठी नहीं मिली है। कम से कम उन्हें हमसे संवाद करना चाहिए, फिर हम चर्चा कर सकते हैं।”