पहले 1 घंटे के कारोबार में स्टॉक मार्केट के शेयरों में से अडाणी एंटरप्राइजेज और अडाणी पोर्ट्स के शेयर लगातार तेजी का रुख दिखा रहे थे। शुरुआती 1 घंटे का कारोबार में अडाणी इंटरप्राइजेज 9.10 प्रतिशत और अडाणी पोर्ट्स 5.85 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। इसके अलावा एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर 3.36 प्रतिशत से लेकर 2.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे। दूसरी ओर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, कोल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल और आयशर मोटर्स के शेयर 1.96 प्रतिशत से लेकर 0.91 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।