नई नवेली दुल्हन विदा होकर अपने ससुराल वालों के साथ मरुधर एक्सप्रेस से वाराणसी से जयपुर जा रही थी, आगरा के पास दुल्हन ने अपने ससुराल वालों को नमकीन में नशीला पदार्थ दे कर बेहोश कर दिया और फरार हो गयी। घटना के बाद ससुरालियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. उत्तर प्रदेश के आगरा के नगला रामफल गांव के पास रेलवे ट्रैक पर बेसुध मिले सभी ससुराल वाले.