जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले के सलाल-हैमाना इलाके में करीब 59 लाख टन का लीथियम का भंडार मिला है.खनन सचिव विवेक भारद्वाज ने कहा कि, ‘लीथियम एक अलौह धातु है. इसका इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल बैटरीज में होता है. पहली बार लीथियम का भंडार मिला है वह भी जम्मू कश्मीर में. मोबाइल फोन, सोलर पैनल समेत कई उपकरणों में लीथियम, निकल और कोबाल्ट जैसे अहम खनिज का इस्तेमाल होता है.’ इससे पहले खनन मंत्रालय ने कहा था कि टेकनोलॉजी में इस्तेमाल होने वाले मिनरल की सप्लाई चेन को मजबूत करने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है. इसमें ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना से लीथियम मंगाया जा रहा है.