भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 10 फरवरी 2023 की सुबह 9.18 बजे अपने सबसे छोटे रॉकेट SSLV को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया.8 फरवरी को, ISRO ने ट्वीट किया था, “SSLV-D2/EOS-07 मिशन की लॉन्चिंग 10 फरवरी 2023 को श्रीहरिकोटा से 09:18 बजे पर निर्धारित है। EOS-07, Janus-1 और AzaadiSAT-2 उपग्रहों को 450 किलोमीटर की गोलाकार कक्षा में स्थापित करना इसका लक्ष्य है, अंतिम चरण की जांच के तहत वाहन लॉन्च पैड पर तैयार है।