कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2022 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए स्टेप्स फॉलो करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं.ऐसा करने के लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – ssc.nic.in. ये रिजल्ट एसएससी सीजीए टियर वन परीक्षा का है.इन डेट्स पर हुआ था एग्जामबता दें कि एसएससी सीजीएल टियर वन परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर से 13 दिसंबर 2022 के बीच किया गया था. ये एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है, इसके स्कोर के आधार पर कैंडिडेट्स का चुनाव टियर II परीक्षा के लिए किया गया है. यानी जो कैंडिडेट्स टियर वन परीक्षा पास कर चुके हैं, उन्हें अब टियर II परीक्षा देनी है. अंक के हिसाब से इनका चयन कैटेगरी के मुताबिक किया गया है.