सुप्रीम कोर्ट आज रिसर्च फर्महिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट के बाद उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट के मामले में दाखिल एक याचिका पर सुनवाई करेगा.ये याचिका जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच के सामने बीते गुरुवार को दाखिल की गई थी. ये इस मामले में दाखिल दूसरी याचिका है, जिसे विशाल तिवारी नाम के वकील ने दाखिल किया है.याचिका में मांग की गई थी कि अडानी ग्रुप के खिलाफ आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट की जांच के लिए केंद्र सरकार को एक कमेटी बनाने का निर्देश दिया जाए. जिसमें सुप्रीम कोर्ट के ही रिटायर्ड जज की अगुवाई में मामले की जांच कराई जाए. सुप्रीम कोर्ट ने पहले से ही दाखिल एक याचिका के साथ ही इस दूसरी याचिका की भी सुनवाई का फैसला लिया.