DGCA ने एयर एशिया पर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया है। एयर एशिया पर यह जुर्माना डीजीसीए के नियमों के उल्लंघन के चलते लगाया गया है। दरअसल जांच के दौरान एयर एशिया के पायलट, पायलट प्रोफिशिएंसी चेक के दौरान नियमों के उल्लंघन के दोषी पाए गए।विमानन नियामक डीजीसीए की जांच में पाया गया कि एयरएशिया (इंडिया) लिमिटेड के पायलटों की प्रवीणता जांच के दौरान लापरवाही बरती गई थी. जबकि उनको पूरा करना अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन द्वारा तय नियमों के हिसाब से बहुत जरूरी है. जिसके कारण DGCA नियमों का उल्लंघन हुआ है. एयरलाइन एयर एशिया के प्रशिक्षण प्रमुख को DGCA नागरिक उड्डयन नियमों के मुताबिक अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल रहने के लिए तीन महीने के लिए उनके पद से हटा दिया गया. इसके अलावा आठ नामित परीक्षकों पर तीन-तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.














