कौशांबी के चरवा क्षेत्र के एक गांव में शादी के दौरान युवती ने दूल्हे के सामने ही अपने प्रेमी के गले में जयमाला डालकर सबको चौंका दिया। सब हैरान थे कि यह क्या हुआ। शादी समारोह में हंगामा हुआ।
एक युवक अपनी प्रेमिका की ससुराल पहुंच गया। वहां युवक ने ससुरालियों से विनती करते हुए युवती से प्रेम का इजहार किया। युवती के पति ने जब पत्नी से पूछा तो उसने भी प्रेम कहानी पर अपनी हामी भर दी। इस पर दूल्हे ने पहल करते हुए अपनी पत्नी को रजामंदी से प्रेमी के साथ भेज दिया। चरवा कोतवाली इलाके के एक गांव की रहने वाली एक युवती गांव के ही एक युवक से प्रेम करती है। युवती के पिता किसान हैं और उसका प्रेमी शादी विवाह में डीजे बजाकर अपना गुजारा करता है। दोनों का प्रेम जब परवान चढ़ा तो गांव में चर्चा होने लगी।
दूसरी तरफ प्रेमिका की शादी और फिर विदाई से बेचैन प्रेमी युवक दूसरे दिन (आठ फरवरी) को प्रेमिका की ससुराल पहुंच गया। यहां पर उसने प्रेमिका के पति और ससुराल के लोगों से मुलाकात कर अपने प्रेम संबंधों की जानकारी दी। प्रेमिका की ससुराल में दिन भर चली पंचायत के बाद पति और घरवालों ने प्रेमी के साथ बहू को जाने की अनुमति दे दी। पति भी ने उपहार में मिले सामान को कन्या पक्ष को वापस कर दिया। युवती फिलहाल प्रेमी के घर पर ही है।