राहुल गांधी जम्मू कश्मीर में जारी अतिक्रमण विरोधी मुहिम को लेकर भाजपा पर बरसे

राहुल गांधी जम्मू कश्मीर में जारी अतिक्रमण विरोधी मुहिम को लेकर भाजपा पर बरसे। उन्होंने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश ने रोजगार, बेहतर कारोबार और प्यार चाहा था, लेकिन उसे इसके बजाय ‘भाजपा का बुलडोजर’ मिला।

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जम्मू कश्मीर को चाहिए रोजगार, बेहतर व्यापार और प्यार, मगर उन्हें मिला क्या? भाजपा का बुलडोजर। उन्होंने कहा कि कई दशकों से जिस जमीन को वहां के लोगों ने मेहनत से सींचा, उसे उनसे छीना जा रहा है। अमन और कश्मीरियत की रक्षा, जोड़ने से होगी, तोड़ने और लोगों को बांटने से नहीं।’ राहुल गांधी ने ट्वीट के साथ मीडिया की खबर भी साझा की। जिसमें दावा किया गया है कि कि जम्मू कश्मीर में अतिक्रमण रोधी अभियान को लेकर लोगों में भय है।

केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन ने बड़े भू स्वामियों और प्रभावशाली लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक अभियान चलाया। इस अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत लगभग 23,000 हेक्टेयर जमीन पर प्रशासन ने वापस लिया है। घाटी में लगातार प्रशासन की ओर से अवैध कब्जे को हटने का काम जारी है।

Exit mobile version