सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस विवाद के बीच बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर जोरदार हमला किया.स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर इतने चमत्कारी हैं और शक्ति है तो चीन को भस्म क्यों नहीं कर देते, आए दिन चीन भारत को परेशान करता है.स्वमी प्रसाद मौर्य बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर तंज कसते हुए कहा कि अगर उनके अंदर इतनी ताकत है, तो चीन को भस्म क्यों नही कर देते। उन्होंने कहा कि ऐसे बाबा कसाई और आतंकवादी हैं. ये लोग केवल शूद्रों का गर्दन काटने, नाक, कान काटने, हाथ पैर काटने वालो को 51 लाख रुपये देने की बात करते है. गरीबों का पैसा बटोर कर मौज कर रहे है. इनके अदंर कोई ताकत नहीं है. हिन्दू धर्म काटने और पीटने की बात नहीं करता. उन्होंने कहा कि बाबाओ का अगर यही हाल रहा तो जल्द लोग उन्हें चढ़ावा देना भी बंद कर देंगे.