कई राज्यों में अधिकतम तापमान बढ़ चुका है। मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले पांच दिनों तक ज्यादातर राज्यों में मौसम में बड़ा बदलाव नहीं आएगा।वहीं, पहाड़ी राज्यों में अब भी बारिश जारी रहेगी। इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश में भी पांच दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।वहीं, पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आंधी-तूफान ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। आने वाले दिनों के मौसम की बात करें तो एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 14 फरवरी से दस्तक देने वाला है, जिसकी वजह से मौसम में बड़ा बदलाव आएगा। 15-16 फरवरी को कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की बारिश व बर्फबारी होगी। साथ ही, बिजली कड़कने और आंधी-तूफान के आने की भी चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, 12 से 16 फरवरी तक यानी पांच दिनों तक अरुणाचल प्रदेश में बारिश होने जा रही है।