पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नाम बदलने को लेकर बड़ा बयान दिया है.उन्होंने लखनऊ को ‘लखनपुर’ करने की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “लखनऊ का नाम लक्ष्मण की वजह से नहीं, बल्कि लखनऊ के राजा लखन पासी की पत्नी लखनावती के नाम पर पड़ा है. यहां कोई दूसरा आकर कब्जा नहीं कर सकता है. अगर नाम बदलना ही है तो नया नाम ‘लखन पासी’ कर दो.”वहीं जब उनसे पूछा गया कि आपको लक्ष्मण के नाम पर क्या आपत्ति है तो स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि, “जिनके नाम पर लखनऊ पड़ा है, उन्हीं का नाम लावोगे न, किसी दूसरे का नाम कैसे आ सकता है?” स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आपके घर पर कोई दूसरा कब्जा कर लेगा तो आप क्या करोगे? लक्ष्मण यहां के थे ही नहीं तो उनके नाम पर कैसे पड़ सकता है.