मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ आज सोमवार (13 फ़रवरी) को बुंदेलखंड अंचल के दौरे पर हैं।इस दौरान कमलनाथ ने सबसे पहले बागेश्वर धाम पहुंचकर पूजा अर्चना की। इसके साथ ही उनका पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से भी मुलाकात का भी कार्यक्रम है।बता दें कि आज से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र के लिए महायज्ञ प्रारंभ किया है। इसके साथ ही वह कन्याविवाह का भी आयोजन करा रहे हैं। जहां कमलनाथ भी छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात करने के लिए पहुंचे हैं। सबसे पहले प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने बागेश्वर में भगवान बालाजी के दरबार में पूजा अर्चना की, उन्होंने हनुमान मंदिर में मंगल कामना भी की।