राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा फोन टैपिंग मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को दिल्ली पुलिस के सामने पेश हुए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शर्मा ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के सामने पेशी दी।यह नोटिस दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा शर्मा के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगाने के अंतरिम आदेश को वापस लेने की दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की अर्जी पर सुनवाई से कुछ दिन पहले आया है। अपराध शाखा के आवेदन और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी शर्मा की एक याचिका पर सुनवाई 20 फरवरी को होनी है, जिसमें उनके खिलाफ प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की गई है।क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि लोकेश शर्मा लगातार झूठ बोले रहे हैं। 2021 में दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्हें क्राइम ब्रांच को जांच में सहयोग करने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने कोई सहयोग नहीं किया। पहली बार पूछताछ के दौरान लोकेश शर्मा को अपना मोबाइल फोन लेकर आने को कहा गया था। दूसरी बार पूछताछ में वह फोन लेकर आए थे लेकिन उसमें कोई सुबूत नहीं मिला। आडियो क्लिप के सोर्स के बारे में पूछने पर लोकेश शर्मा ने बार-बार पुरानी बातें दोहराते हुए कहा था कि उन्हें मीडिया के जरिये ही प्रसारित आडियो क्लिप मिली थी। इस पर जांच अधिकारी ने कहा कि मीडिया के पास तो इस तरह की कोई आडियो क्लिप नहीं थी। उसके बाद उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया था। 2021 में क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया था मुकदमा।