MP.बागेश्वर धाम में पीसीसी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आने के बाद राजनीतिक सरगर्मियां काफी तेज हो गई है। यूं तो कांग्रेस कह रही थी कि कमलनाथ बालाजी के भक्त हैं और हनुमान जी के दर्शन के लिए बागेश्वर धाम पहुंचे हैं लेकिन बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से बंद कमरे में हुई मुलाकात के बाद कई सारे कयास लगाए जा रहे हैं।कमलनाथ ने सबसे पहले बागेश्वर धाम के मंदिर पहुंचकर बालाजी सरकार के दर्शन किए और उसके बाद लगभग 20 से 25 मिनट तक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर से बातचीत की है। इसके बाद कमलनाथ धाम से रवाना हो गए है। कमलनाथ के बागेश्वर धाम आगमन पर छतरपुर जिले के लगभग सभी मुख्य कांग्रेस नेता पहुंचे थे।