दिल्ली के बीबीसी के ऑफिस में इनकम टैक्स की रेड पड़ी

दिल्ली के बीबीसी के ऑफिस में इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कर्मचारियों के फोन और आईडी को जब्त कर लिया गया है। साथ ही BBC के दफ्तर को भी फिलहाल सिल कर दिया गया है। बता दें कि इस रेड के मामले में कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आई है। आयकर विभान की यह रेड है या सर्वे इस बात की खुलासा नहीं हो रही है। बीबीसी के दफ्तर पर इनकम टैक्स की इस कार्रवाई को इंटरनेशनल टैक्स से जुड़ा मामला बताया जा रहा है. जिसमें टैक्स में गड़बड़ी को लेकर बीबीसी दफ्तर पर 22 घंटे से आईटी की ये सर्चिंग चल रही है. माना जा रहा है कि आयकर की टीम आज बुधवार को भी अपनी जांच जारी रख सकती है. ऐसे में बीबीसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि हम अपने कर्मचारियों के साथ हैं, और इस जांच में आईटी की टीम की मदद कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि स्थिति जल्दी ही सामान्य हो जाएगी.जारी किये गये बयान में आगे कहा गया कि हमारा आउटपुट और पत्रकारिता से जुड़ा काम रोजाना की तरह चलता रहेगा. हम अपने रीडर्स को सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. वहीं जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन की सरकार इस स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है, बीबीसी ने कहा है कि उसके कुछ कर्मचारियों को आयकर की जारी पूछताछ में सहयोग करने के लिए अपने दिल्ली और मुंबई कार्यालयों में रहने को कहा गया है.

Exit mobile version