BBC के दिल्ली मुंबई के दफ्तरों पर आयकर विभाग की कार्रवाई 60 घंटे के बाद खत्म हो गई. बीबीसी ने खुद बयान जारी करते हुए बताया कि टीमें उनके दफ्तरों से वापसी कर चुकी हैं.आयकर विभाग की यह कार्रवाई खत्म होने के बाद बीबीसी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘हम जांच में पूरा सहयोग आगे भी जारी रखेंगे. हमें उम्मीद है कि इस मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा. इस दौरान कई कर्मियों से पूछताछ हुई है. कुछ को इसके लिए रातभर दफ्तर में रुकना पड़ा. अब हमारा कामकाज सामान्य हो चुका है’.