चलती ट्रेन का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक शख्स हिंदी भाषा बोलने वाले उत्तर भारतीय लोगों पर हमला कर उन्हें पीटता दिखा है।यह शख्स पूछता है-‘तमिल अथवा हिंदी?’ जवाब हिंदी मिलने पर वह उन पर हमला करता है।
दो मिनट 20 सेकेंड के इस वीडियो में हमला करने वाले व्यक्ति धोती और कमीज पहने हुए है और वह तमिल बोलता है। वह अपने पास खड़े एक युवक से पूछता है कि वह तमिल बोलता है या हिंदी। ट्रेन के इस डिब्बे में कई अन्य उत्तर भारतीय भी हैं। यह सनकी व्यक्ति हिंदी बोलने वाले कई लोगों पर हमला करता है।
यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। अब राष्ट्रीय अपराध अन्वेषण ब्यूरो (NCIB) ने इस वोडियो को संज्ञान में लिया है। एनसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर वह वीडियो शेयर कर लोगों से मारपीट कर रहे इस सनकी व्यक्ति के बारे में जानकारी मांगी है।