केदारनाथ धाम के खुलने की तिथि तय हो गई है। इस साल 25 अप्रैल से भक्तों के लिए बाबा के द्वार खुलने जा रहे हैं। सुबह 6 बजकर 20 मिनट से श्रद्धालु केदारनाथ मंदिर में दर्शन कर सकेंगे। ओंकारेश्वर मंदिर में सुबह चार बजे से महाभिषेक पूजा शुरू हो गई। सुबह साढ़े आठ बजे केदानाथ की आरती की गई और भोग लगाया गया।इससे पहले बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख 26 जनवरी को ही तय कर दी गई थी। बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल की सुबह 7.10 बजे खोल दिए जाएंगे। मंदिर के कपाट खोलने से पहले गाड़ू घड़ा तेल कलश की यात्रा 12 अप्रैल से शुरू होगी।