शिवसेना चुनाव चिन्ह और पार्टी का नाम छिनने के बाद भाजपा और शिंदे गुट पर उद्धव गुट के हमले लगातार जारी हैं. इस सियासी दंगल में अब संजय राउत ने भी एंट्री कर ली है. उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह हासिल करने के लिए 2 हजार करोड़ रुपए की भारी-भरकम डील हुई है.
संजय राउत ने ट्वीट कर कहा, ‘मुझे विश्वास है कि चुनाव चिन्ह और पार्टी (शिवसेना) का नाम हासिल करने के लिए 2 हजार करोड़ की डील हुई है. यह शुरुआती आंकड़ा है, लेकिन 100 फीसदी सच है. देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ. जल्द ही इस बारे में कई खुलासे होंगे.