चेन्नई के अण्णा सालै इलाके में बुधवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में हडकंप मच गया। बताया जा रहा है कि अण्णा सालै के निकट लॉयड्स रोड इलाके में अचानक धरती हिलने लगी। धरती हिलते ही लोग अपने घरों से निकलकर खुले आसमान के नीचे आ गए। कुछ लोगों को कहना है कि चूंकि इस भूकंप की तीव्रता काफी कम थी इस वजह से अधिकांश लोग इसे महसूस नहीं कर पाए।














