अभिनेता और पूर्व मंत्री अनंत नाग आज भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बन जाएंगे। वह बुधवार की शाम को कर्नाटक के बीजेपी अध्यक्ष नलिन कुमार कटील की मौजूदगी में बीजेपी दफ्तर में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।राजनीतिक करियर के दौरान अनंत नाग एक सांसद, विधायक और मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने जेएच पटेल सरकार में बेंगलुरु शहरी विकास मंत्री के रूप में काम किया था। इसके बाद साल 2004 में उन्होंने जेडीएस से चामराजपेट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले अभिनेता बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं।अनंत नाग साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं में गिने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने सुपरस्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ’ में काम किया था। अभिनेता ने साल 1973 में कन्नड़ फिल्म ‘संकल्प’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा वह बॉलीवुड में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुके हैं। उन्होंने साल 1974 में बॉलीवुड फिल्म ‘अंकुर’ में अभिनय का दम दिखाया था।