उत्तर प्रदेश में इन दिनों बोर्ड के एग्जाम चल रहे हैं। योगी सरकार ने बोर्ड परीक्षा के दौरान कड़े निर्देश दिए हैं कि किसी भी हाल में ये परीक्षा नकलविहीन आयोजित करवाई जाए। ऐसे में खबर आ रही है कि हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में नकल के खिलाफ कड़े एक्शन से डरकर पिछले हफ्ते भर में करीब 6.5 लाख स्टूडेंट ने परीक्षाएं छोड़ी हैं। इनमें से 1.7 लाख ने मंगलवार को हाईस्कूल की मैथ के एग्जाम छोड़ दिए। बता दें कि नकलविहीन परीक्षा आयोजित कराने के लिए यूपी सरकार ने कई तरह के कड़े कदम उठाए हैं। इससे नकल माफियाओं का कोई जुगाड़ कामयाब नहीं हो पा रहा है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने इस बात की जानकारी दी।