UPPSC परीक्षा के पैटर्न में होगा बदलाव

 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानि UPPSC परीक्षा पैटर्न में बदलाव करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस संबंध में लोक सेवा आयोग की ओर से अगले दो दिन के भीतर नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।

बुधवार को कैबिनेट से संशोधित पैटर्न को मंजूरी मिलने के बाद नये विज्ञापन का रास्ता साफ हो गया है। नई चयन प्रक्रिया में मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय की अनिवार्यता को समाप्त कर उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए समान्य ज्ञान के दो प्रश्नपत्र जोड़े गए हैं।

इस संशोधन को विज्ञापन में भी शामिल करना है। ऐसे में एक-दो दिन में विज्ञापन जारी हो सकता है। वैसे भी आयोग के पास समय नहीं बचा है। कैलेंडर में प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 14 मई निर्धारित की गई है।

Exit mobile version