पूर्वोत्तर के तीनों विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे सोमवार को सामने आ गए हैं। इसमें ज्यादातर एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को त्रिपुरा को बरकरार रखने, गठबंधन सहयोगी नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के साथ नागालैंड में सत्ता में वापसी करने और मेघालय में अपनी स्थिति में मामूली सुधार करने की उम्मीद है। दूसरी ओर कभी पूर्वोत्तर में दबदबा रखने वाली कांग्रेस तीन राज्यों में सफाया होने की कगार पर है।
जी न्यूज़-Matrize एग्जिट पोल ने नगालैंड में 35-43 सीटों के साथ बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन की भारी जीत की भविष्यवाणी की है. कांग्रेस को लगभग एक से तीन सीटें और एनपीएफ को दो से पांच सीटें मिल सकती हैं. वहीं इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, नगालैंड की 60 सीटों में से बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को 38-48 सीटें मिल सकती हैं. एनपीएफ को 3-8 सीटें, कांग्रेस को 1-2 सीटें और अन्य को 5-15 सीटें मिलने के आसार हैं.
एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को 49 फीसदी वोट मिल रहा है. एनपीएफ को 13 फीसदी, कांग्रेस को 10 फीसदी और अन्य को 28 फीसदी वोट मिलता नजर आ रहा है. टाइम्स नाउ ईटीजी के एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी-एनडीपीपी को 39-49 सीटें, एनपीएफ को 4-8 सीटें मिलने का अनुमान है. जन की बात के अनुसार, बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को 35-45 सीटें, एनपीएफ को 6-10 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को कोई सीट मिलती नहीं दिख रही. इन सभी चार एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी-एनडीपीपी को 42, कांग्रेस को 1, एनपीएफ को 6 सीटें मिलने का अनुमान है.
जी न्यूज-MATRIZE के एग्जिट पोल के अनुसार, एनपीपी को 21-26 सीटें, बीजेपी को 6-11 सीटें, टीएमसी को 8-13 सीटें, कांग्रेस को 3-6 सीटें और अन्य के खाते में 10-19 सीटें जाने का अनुमान है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, एनपीपी को 18-24 सीटें, बीजेपी को 4-8 सीटें, कांग्रेस को 6-12 सीटें, टीएमसी को 5-9 सीटें और अन्य को 4-8 सीटें मिलने का अनुमान है.