कई दिन की गिरावट के बाद अडानी ग्रुप के दस लिस्टेड शेयरों में से आठ तेजी के साथ बंद हुए। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का शेयर 14.22 प्रतिशत की जोरदार बढ़त के साथ 1,364.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 19 प्रतिशत तक चढ़ गया था। इसी तरह अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड (APSEZ) के शेयरों में 5.44 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इसी तरह अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के शेयरों में पांच-पांच प्रतिशत की तेजी रही। एनडीटीवी (NDTV) का शेयर 4.99 प्रतिशत चढ़ा। अडानी पावर (Adani Power) के शेयर में 4.98 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) में 3.75 प्रतिशत और एसीसी (ACC) में 2.24 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।