मनीष सिसोदिया ने मंगलवार (28 फरवरी, 2023) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सिसोदिया ने यह कहते हुए इस्तीफा दिया कि वह आरोप झूठे साबित होने तक अपने पद से दूर रहना चाहते हैं।
सिसोदिया ने तीन पेज के त्याग पत्र में कहा कि उनके खिलाफ और भी मामले हो सकते हैं, सभी आरोप झूठे हैं। उन्होंने लिखा, ‘ये आरोप कायरों और कमजोर लोगों की साजिश से ज्यादा कुछ नहीं हैं…उनका निशाना मैं नहीं, उनका निशाना आप (अरविंद केजरीवाल) हैं।” क्योंकि आज दिल्ली ही नहीं देश भर की जनता आपको एक ऐसे लीडर के रूप में देख रही है, जिसके पास देश के लिए एक विजन है और उस विजन को अमल में लाते हुए लोगों की जिंदगी में बड़े बदलाव लाने की योग्यता भी है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि देशभर में आर्थिक तंगी, गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं से जूझ रहे करोड़ों लोगों की नजर में आज अरविंद केजरीवाल एक उम्मीद का नाम बन चुका है। आपकी बातों को लोग अन्य नेताओं के जुमले के रूप में नहीं देखते, बल्कि इस भरोसे के साथ देखते हैं कि केजरीवाल जो कहते हैं वह कर के दिखाते हैं। सिसोदिया ने कहा, “कोई मुझे भ्रष्ट होने के लिए मजबूर नहीं कर सकता। भारत के स्वतंत्रता सेनानी मेरी ताकत के स्रोत हैं। उनके माता-पिता और शिक्षक मेरे साथ हैं।’