बीजेपी की मेघालय विधानसभा चुनावों में करारी हार हुई है। अपने पुराने सहयोगी एनपीपी से नाता तोड़ने के बाद बीजेपी ने राज्य की सभी 60 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे। रूझानों के अनुसार, NPP सबसे बड़ी पार्टी बनी है। हालांकि, रूझानों में किसी दल को बहुमत नहीं मिलता दिखाई दे रहा है। रूझानों में NPP-26, टीएमसी-5, भाजपा-3, कांग्रेस-4 सीटों पर आगे हैं।वहीं पीएम मोदी ने भी मेघालय चुनाव से पहले शिलांग में बड़ी रैली की थी। इस रैली में नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था कि, ‘वो कहते हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी और देश कह रहा है कि मोदी तेरा कमल खिलेगा। पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस और विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि देश से परिवारवाद जाना चाहिए। एनपीपी से नाता तोड़ने के बाद बीजेपी ने मेघालय की सभी 60 सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे थे। ऐसे में वे तीन बड़ी वजहें जान लेते हैं जिनकी वजह से बीजेपी को मेघालय में हार का सामना करना पड़ा।