महागठबंधन में शामिल सातों दलों में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। खासकर आरजेडी और जेडीयू नेताओं के बीच। सीएम की कुर्सी को लेकर दोनों दलों के बीच सियासी रार है। आरजेडी के नेता बार-बार कह रहे हैं कि नीतीश कुमार को सीएम की कुर्सी छोड़कर दिल्ली की सियासत करनी चाहिए। एक तरह से कहा जाए तो नीतीश कुमार पर सत्ता ट्रांसफर करने का दबाव बना रहे हैं। इन सब के बीच नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) ने सियासी पंच मारकर बता दिया है कि कभी भी महागठबंधन के बुरे दिन आ सकते हैं।हाल के दिनों में नीतीश कुमार की बातों और बॉडी लैंग्वेज पर जो भी ध्यान दिया होगा, उसे यही लग रहा होगा कि नीतीश कुमार बिहार में सियासी खेला के लिए मैदान तैयार कर लिया है। नीतीश कुमार ने यह संकेत भी दे दिया है कि उनकी बातचीत बीजेपी के साथ शुरू हो चुकी है। किसी भी वक्त यू टर्न लेकर एक बार फिर बीजेपी के साथ हाथ मिला सकते हैं।