वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की पहले मनुस्मृति की किताब में चूल्हे की मदद से आग लगाती है और फिर जलती हुई किताब से अपनी मुंह में रखी सिगरेट भी जलाती है. सिगरेट जलाने के बाद लड़की मुंह से धुआं निकालती और किताब को चूल्हे में झोंक देती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि चूल्हे पर लड़की चिकन पकाते हुए नजर आ रही है.
https://twitter.com/Incognito_qfs/status/1632234939558285318?t=qoWCq5eYI8wsZl2YJ0gGmA&s=19
वीडियो में प्रिया दास कहती है, “मनुस्मृति को जलाना सिर्फ सांकेतिक और ये एक तत्कालीन घटना है, उसकी नींव और उद्देश्य बहुत पहले ही बाबा साहेब ने रख दिया था, इसको जलाना किसी एक व्यक्ति के खिलाफ नहीं है बल्कि मेरा मकसद घटिया, पाखंडवाद और ढोंग के विचारों पर वार करना है.”
प्रिया दास ने आगे कहा कि ये किताब बिल्कुल भी सही नहीं, किताब का अर्थ है उससे शिक्षा मिलना, ज्ञान मिलना… और ये ऐसी किताब है जो लोगों के बीच में ऊंच-नीच, भेदभाव और एक-दूसरे को बांटने का काम करती है. इस किताब का विरोध होना ही चाहिए, ये तो बस एक किताब है, इसका तो अस्तित्व ही मिटाना है.