सीबीआई आज यानि सोमवार को सिसोदिया को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची. पेशी के बाद कोर्ट ने सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बता दें, सिसोदिया पिछले कुछ दिनों से सीबीआई की रिमांड पर थे. आज उनकी रिमांड खत्म हुई थी, जिसके बाद सीबीआई ने उन्हें कोर्ट में पेश किया. कोर्ट के आदेश के बाद सिसोदिया की होली जेल में ही मनेगी.
बता दें कि 4 मार्च को स्पेशल जज एमके नागपाल की कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की 2 दिन की रिमांड बढ़ाते हुए 6 मार्च तक के लिए CBI हिरासत में भेज दिया था.सीबीआई ने आबकारी मामले में 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था.