नेपाल में गुरुवार का दिन काफी अहम रहा. 9 मार्च को नेपाल के नए राष्ट्रपति का चुनाव हुआ. राम चंद्र पौडेल अब नेपाल के नए राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं.राम चंद्र पौडेल ने अपने प्रतिद्वंदी को दोगुना वोटों से मात दी है. राम चंद्र पौडेल के खिलाफ राष्ट्रपति चुनाव में सुभाष चंद्र नेमबांग खड़े हुए थे. मिली जानकारी के मुताबिक, राम चंद्र ने उन्हें 33802 वोटों से हराया है. सुभाष चंद्र नेमबांग के हिस्से महज 15518 वोट ही आए. इस तरह सुभाष चंद्र पर दोगुना वोटों से राम चंद्र पौडेल जीत अर्जित की है.