मुंबई.91 साल की उम्र में माधुरी दीक्षित की मां स्नेहलता दीक्षित का निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थीं. 12 मार्च सुबह 8 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली, जिसके बाद शाम को उनका अंतिम संस्कार हुआ. अंतिम संस्कार में कई हस्तियां शामिल हुईंउनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजे डॉ ई मूसा रोड, जीजामाता नगर, वर्ली मुंबई स्थित वैकुंठ धाम में होगा’। माधुरी दीक्षित अपनी मां के बेहद करीब थीं. ऐसे में वह अपने मां के जाने से बहुत ज्यादा दुखी हैं।