पाकिस्तान में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन से भारत के कुछ राज्यों के मौसम में जबरदस्त बदलाव आया है. मार्च के महीने भी यहां बारिश और ओले गिरे हैं. वहीं, उत्तर भारत में भी एक वेर्स्टन डिर्स्टबेंस एक्टिव हो गया है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश,पश्चिम बंगाल राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, तेलंगाना में बादल छाए हैं. कहीं-कहीं बारिश भी हुई है और ओले भी गिरे..
उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों व मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज शाम कुछ इलाकों में ओले गिरे. तेज बारिश भी हुई. यहां अयोध्या बायपास क्षेत्र में करीब पांच मिनट तक ओलावृष्टि हुई. नीमच में भी तेज बारिश हुई. रायसेन-सागर में भी बूंदाबांदी हुई. मंदसौर के पिपलियामंडी क्षेत्र में भी तेज बारिश के साथ ओले गिरे. गुना में भी बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग की मानें, तो नए सिस्टम के कारण बारिश हो रही है.
बेमौसम बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मार्च की शुरुआत में पांच दिन तक तेज बारिश, ओलावृष्टि और आंधी ने 20 से ज्यादा जिलों में गेहूं-चने और सरसों की फसलें बर्बाद कर दी थी. अब फिर से मौसम बदला है. 20 मार्च तक प्रदेश में तेज बारिश, ओले गिरने और तेज आंधी चलने की आशंका है.
झारखंड की राजधानी रांची समेत कुछ जिलों में आज तेज हवा के साथ बारिश हुई. रांची में कई जगहों पर तेज हवा की वजह से पेड़ गिर गए. रांची के साथ-साथ गुमला, सिमडेगा सहित राज्य के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. रांची के रेडिशन ब्लू होटल के पास तेज आंधी के कारण पेड़ की डाली और बिजली का पोल गिर गया. इससे कार और बाइक क्षतिग्रस्त हो गए. अचानक बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. दिन में ही अंधेरा छा गया.