मुकेश अंबानी ने कोला मार्केट में धमाकेदार शुरुआत का ऐलान कर दिया. कंपनी की तरफ से होली के ठीक बाद रिलायंस ने 70 के दशक में कोल्ड ड्रिंक के फेमस ब्रांड कैंपा कोला के तीन फ्लेवर लॉन्च करने का ऐलान कर दिया. इसके बाद अब मार्केट में प्राइस वार छिड़ गया है. कैंपा कोला की बाजार में धमक से दूसरी दिग्गज कंपनियों ने भी अपने प्रोडक्ट के दाम घटाने शुरू कर दिये हैं. आपको बता दें पिछले दिनों रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने प्योर ड्रिंक ग्रुप से कैंपा कोला का 22 करोड़ में अधिग्रहण कर लिया था.इस डील के बार कंपनी की योजना दिवाली पर प्रोडक्ट लॉन्च करने की थी. लेकिन बाद में इसे होली 2023 तक के लिए बढ़ा दिया गया. हाल ही में 50 साल पुराने इस बेवरेज ब्रांड Campa Cola के ऑरेंज, लेमन और कोला फ्लेवर को पेश किया गया. इन तीनों फ्लेवर के लॉन्च होने से बाजार में पहले से मौजूद पेप्सी, कोका-कोला और स्प्राइट को टक्कर मिल रही है. कैंपा कोला के तीन फ्लेवर बाजार में आने से दूसरी कंपनियां दबाव में हैं.